Showing posts with label technology. Show all posts
Showing posts with label technology. Show all posts

Sunday, September 26, 2021

3D Printing Classess

 नमस्कार दोस्तों 

जैसे कि आप सब जानते है, बदलते युग के साथ बच्चो पर मानसिक स्तर काफी बदलाव  हुआ है।


अब बच्चे मोबाइल फोन्स पर घंटों बिता रहे है। और आप सब जानते इन सभी बातों के जोखिमों के बारे में। आप उन्हें मना करे इससे वे आपके आखो के आगे तो शायद मोबाइल को ना इस्तेमाल करे पर उनका सारा ध्यान इसी क्यूरियोसिटी में बीत जाता है कि आखिर ऐसा क्या है जो मना किया जाता है।





आप हम  जानते है बच्चे नदी कि तरह होते है आप कुछ देर रोक भी लो तो दुगनी गति से आपसे आंखे चुरा कर वहीं करेगे जिसके लिए उन्हें मना किया जाता है।। वो करे भी क्यू नहीं ।। आखिर वे हम जैसा ही बनना चाहते है ,इसमें बुराई भी है क्या।।


सबसे बड़ी समस्या इस बारे में देखे तो वो है बच्चो कि मोबाइल में अति रुचि।


हम यहां उनकी इसी रुचि रखने के गुण को एक नई दिशा और सृजनात्मक रूप देने के लिए लाए हैं एक कोर्स जिसमें आपके बच्चे को उस छोटे से स्क्रीन से बाहर खींच के उसकी कल्पनाओं को पंख लगाया जाएगा।। और उन्हें और उनकी आंखो को बचाया जाएगा । 


फिर वो उस मोबाइल या कंप्यूटर का सिर्फ इस्तेमाल करना सीखेगा। बजाए की उनके आदि हो जाए।


आपके बच्चे की गिनती भारत के कुछ महान व्यक्तियों में की जाएगी ,अगर ,बचपन से वे ये सीख जाए की उनकी कल्पनाएं असल दुनिया में किस प्रकार आ सकती है।


इसी तकनीक का नाम है 3 डी प्रिंटर। जो भविष्य की जादुई दुनिया का पहला पन्ना है। और मात्र आपके मोबाइल के दाम में ये तकनीक आपके बच्चे को भारत से उभरता दूसरा आइंस्टाइन बना सकती है।


क्युकी आप के बच्चे को जब तक चाइनीज बच्चो की तरह, कल्पनाओं को उड़ाने का आकाश नहीं मिल जाता, वो उनसे आगे कैसे जाएंगे?


हमारा उद्देश्य इस बदलते युग में बच्चो और युवाओं को tiktok और चाईनीज चीजो से मुक्ती  दिला के भारत  को और भारत के बच्चे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मिशन है।।


मेरी इतनी बाते आपने गौर से पढ़ी इसके लिए धन्यवाद।


संपर्क करे what's app par 8788685463

3D PRINTER IN AVENGER INFINITY WAR MOVIE

 A lot of people mentioned the 3d printer in Avengers Infinity War.

 


Here are some screen captures of that printer. 

sure looks like an almost stock Anet A8! This is about 55 Minutes into the movie at War Machine's place. 


Now it is not difficult to 
Show you that THIS MACHINE is our Future.


Tuesday, November 22, 2016



HELLO EVERYONE

Wellcome to the world of robotics and the world where u r free from all works...





Saturday, January 23, 2016