PLEASE CHECK HERE , IF YOU FOUND BABY OF SQUIRREL
every Soul has some trenched ambitions nd some great expectations from life. . we are here to complete their ambition in order to feel their existence. . .and moreover we wil make them Alive actually. .we fuse our engineering mind with beauty of art and we say it JALSPIRATION..leads to birth new era. . REBIRTH AGAIN.... fusion of beauty of soul nd excellency of mind.. . . JALSPIRATION
ARTICLES
- 3D printer (2)
- EMOTIONAL INTELLIGENCE (33)
- FACE READING (1)
- Guitar Learning (6)
- HANDWRITING ANALYSES (1)
- Indian Palm Squirrel Rescue (3)
- LOVE (5)
- MOTIVATION (12)
- MYTH BUSTER (9)
- SCIENCE (9)
- TAO (5)
- technology (4)
Monday, September 27, 2021
Sunday, September 26, 2021
SWEETNESS of BITTERGOURD, or BITTERNESS of SWEETS
3D Printing Classess
नमस्कार दोस्तों
जैसे कि आप सब जानते है, बदलते युग के साथ बच्चो पर मानसिक स्तर काफी बदलाव हुआ है।
अब बच्चे मोबाइल फोन्स पर घंटों बिता रहे है। और आप सब जानते इन सभी बातों के जोखिमों के बारे में। आप उन्हें मना करे इससे वे आपके आखो के आगे तो शायद मोबाइल को ना इस्तेमाल करे पर उनका सारा ध्यान इसी क्यूरियोसिटी में बीत जाता है कि आखिर ऐसा क्या है जो मना किया जाता है।
आप हम जानते है बच्चे नदी कि तरह होते है आप कुछ देर रोक भी लो तो दुगनी गति से आपसे आंखे चुरा कर वहीं करेगे जिसके लिए उन्हें मना किया जाता है।। वो करे भी क्यू नहीं ।। आखिर वे हम जैसा ही बनना चाहते है ,इसमें बुराई भी है क्या।।
सबसे बड़ी समस्या इस बारे में देखे तो वो है बच्चो कि मोबाइल में अति रुचि।
हम यहां उनकी इसी रुचि रखने के गुण को एक नई दिशा और सृजनात्मक रूप देने के लिए लाए हैं एक कोर्स जिसमें आपके बच्चे को उस छोटे से स्क्रीन से बाहर खींच के उसकी कल्पनाओं को पंख लगाया जाएगा।। और उन्हें और उनकी आंखो को बचाया जाएगा ।
फिर वो उस मोबाइल या कंप्यूटर का सिर्फ इस्तेमाल करना सीखेगा। बजाए की उनके आदि हो जाए।
आपके बच्चे की गिनती भारत के कुछ महान व्यक्तियों में की जाएगी ,अगर ,बचपन से वे ये सीख जाए की उनकी कल्पनाएं असल दुनिया में किस प्रकार आ सकती है।
इसी तकनीक का नाम है 3 डी प्रिंटर। जो भविष्य की जादुई दुनिया का पहला पन्ना है। और मात्र आपके मोबाइल के दाम में ये तकनीक आपके बच्चे को भारत से उभरता दूसरा आइंस्टाइन बना सकती है।
क्युकी आप के बच्चे को जब तक चाइनीज बच्चो की तरह, कल्पनाओं को उड़ाने का आकाश नहीं मिल जाता, वो उनसे आगे कैसे जाएंगे?
हमारा उद्देश्य इस बदलते युग में बच्चो और युवाओं को tiktok और चाईनीज चीजो से मुक्ती दिला के भारत को और भारत के बच्चे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मिशन है।।
मेरी इतनी बाते आपने गौर से पढ़ी इसके लिए धन्यवाद।
संपर्क करे what's app par 8788685463